Lakh Chhupao Chhup Na Sakega Song Lyrics In Hindi

Lakh Chhupao Chhup Na Sakega Song Lyrics In Hindi

लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा

लोग तो दिल को खुश रख्ने को
क्या क्या ढोंग रचाते है
भेष बदल कर इस दुनिया में
बहरूपिये बन जाते हैं
लोग तो दिल को खुश रख्ने को
क्या क्या ढोंग रचाते है
भेष बदल कर इस दुनिया में
बहरूपिये बन जाते हैं
मन दरपन में मुखड़ा देखो
उतरा रंग सुनहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा

अब न हम को और बताओ
हमने तो पहचान लिया
सागर से भी गहरे निकले
हमने तुम को जान लिया
अब न हम को और बताओ
हमने तो पहचान लिया
सागर से भी गहरे निकले
हमने तुम को जान लिया
जिस के मन में चोर छिपा
हो सामने कवि वह ठहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा

Song Details:

Movie: Asli Naqli (1962)
Music Director: Shankar Jaikishan
Singer: Lata Mangeshkar
Director: Hrishikesh Mukherjee.
Lyricist : Hasrat Jaipuri

Watch On Yotube: