Yeh Umar Hai Song Lyrics In Hindi

Yeh Umar Hai Song Lyrics In Hindi

ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मे खोए खोए नैन
हमारा रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
हाए

हम पर थी जवानी
और दुनिया थी दीवानी
किसी के हम भी थे दिलदार
कोई करता था हमसे प्यार
हमारा भी जमाना था
हाए
हम पर थी जवानी

ये मतवाली चंचल आँखे
देखे सपने पागलअनकहे
गुज़राबचपनछायी बहारें
गुज़राबचपनछायी बहारें
चाल है मस्तानी
ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मे खोए खोए नैन
हमारे रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
ये उमर है क्या रंगीली

दम है जब तक जीवन अपना
अरे जान है जबतक फिर
सब कुछ अपना वाह रे बुड्ढे
दिल की बाते सुन लो अब तो
दिल की बाते सुन लो अब तो
आँखो की ज़ुबानी
ओ हो हो हाय
हम पर थी जवानी
और दुनिया थी दीवानी
किसी के हम भी थे दिलदार
कोई करता था हमसे प्यार
हमारा भी जमाना था
हम पर थी जवानी

जीवन क्या है हँसते रहना
मन मौजो मे बहते रहना
चुपके बैठो माने ना हम
चुपके बैठो माने ना हम
बाते वो पुरानी
ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मे खोए खोए नैन
हमारा रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
यह उमर है क्या रंगीली

लिरिक्सबोगी.कॉमहमने माना हम पे निगाहें
अच्छा दिल तो अपना
छह छी फिर भी जवान है
आहा बुड्ढीयो ना देखो
दिल तो देखो या ना देखो
दिल तो देखो छोड़ो ये नादानी
ओह हो हो हो
हाय हम पर थी जवानी
और दुनियाँ थी दीवानी
किसी के हम भी थे दिलदार
कोई करता था हुमसे प्यार
हमारा भी ज़माना था

ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मैं खोये खोये नैन
हमारा रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
हमारा भी ज़माना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी ज़माना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी ज़माना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी ज़माना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी ज़माना था.

Song Details:

Film: Professor 1962
Song: Yeh Umr Hai
Singers: Asha Bhosle, Usha Mangeshkar, Manna Dey
Music Director: Shankar Jaikishan

Watch On Youtube;