आँखों से तूने यह क्या कह दिया
दिल यह दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
तू तड़पने लगा
मैं मचलने लगी
बूँद तन पे गिरी
जान मचलने लगी
छा रहा है अजब-सा नशा
आँखों से तूने यह क्या कह दिया
दिल यह दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
तू तड़पने लगा
मैं मचलने लगी (हे-हे)
बूँद तन पे गिरी
जान मचलने लगी
छा रहा है अजब-सा नशा
आँखों से तूने यह क्या कह दिया
दिल यह दीवाना धड़कने लगा
थोड़ी सर्दी भी है
थोड़ी गरमी भी है
थोड़ी है बेबसी
थोड़ी मर्ज़ी भी है
ऐसे में हम भला
क्या करें तू बता
जो भी होता है वो
होने दे दिलरुबा
आँखों से तूने यह क्या कह दिया
दिल यह दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
पास आऊँ जो मैं
दिल यह डरता है क्यूँ
दूर जाएगा तू
ऐसा लगता है क्यूँ
मैंने वादा किया
मैंने ली है कसम
उम्र भर ना कभी
प्यार होगा यह कम
आँखों से तूने यह क्या कह दिया
दिल यह दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
तू तड़पने लगा
मैं मचलने लगी (हे-हे)
बूँद तन पे गिरी
जान मचलने लगी
छा रहा है अजब-सा नशा
आँखों से तूने यह क्या कह दिया
दिल यह दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
Song Details:
Singer(s): Kumar Sanu & Alka Yagnik
Music Director: Jatin Lalit
Lyrics Writer: Sameer
Watch On Youtube: